Israel Hamas: अमेरिकी कोशिशों के बाद भी लड़ाई बढ़ने का खतरा बढ़ा, इस्राइली हमले में लेबनान में चार की मौत

विदेश

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस्राइली हमले में एक रात में गाजा में 47 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 21 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 

अमेरिका द्वारा इस्राइल और हमास के बीच जारी लड़ाई को पूरे पश्चिम एशिया में फैलने से रोकने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। दरअसल गाजा के साथ ही अब लेबनान के भी इस लड़ाई की जद में आने की आशंका पैदा हो गई है। दरअसल हिजबुल्ला ने दावा किया है कि इस्राइली हमले में लेबनान में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। हिजबुल्ला ने इस्राइल को मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी है। 

इस्राइली सेना ने गाजा को घेरा
इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है। इस्राइली सेना गाजा के दक्षिणी हिस्से में स्थित तटीय इलाके तक पहुंच गई है। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस्राइली हमले में एक रात में गाजा में 47 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 21 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस्राइली सेना का इन आरोपों पर कहना है कि वह इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। 

हिजबुल्ला की इस्राइल को धमकी
हिजबुल्ला ने कहा है कि इस्राइल के लेबनान पर हमले की चपेट में एक कार आ गई, जिसमें सवार तीन बच्चों और उनकी दादी की दर्दनाक मौत हो गई। इस्राइली सेना ने कहा है कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए हैं क्योंकि हिजबुल्ला के हमले में एक इस्राइली नागरिक की मौत हुई है। इस्राइल की सेना ने कहा है कि हिजबुल्ला के ड्रोन को भी मार गिराया गया है। हिजबुल्ला ने कहा है कि वह अपने नागरिकों पर हमले को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका तगड़ा जवाब देगा। इस्राइल और हमास की लड़ाई में अभी तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1400 से ज्यादा लोग इस्राइल में मारे गए हैं, वहीं इस्राइल के हमले में गाजा पट्टी में अभी तक 9770 लोग मारे जा चुके हैं। 

युद्धविराम की कोशिशें तेज
अमेरिका की कोशिश है कि पश्चिम एशिया में छिड़ी लड़ाई बढ़ने न पाए और इसके लिए अमेरिका के विदेश मंत्री लगातार पश्चिम एशिया के देशों का दौरा कर रहे हैं और वहां के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं। रविवार को अचानक से अमेरिकी विदेश मंत्री वेस्ट बैंक पहुंचे और वहां उन्होंने फलस्तीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस मुलाकात में फलस्तीनी राष्ट्रपति ने युद्धविराम की अपील की। हालांकि इस्राइल के प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि उनकी युद्धविराम की कोई योजना नहीं है क्योंकि युद्धविराम होने पर हमास को फायदा हो सकता है।