उत्तराखंड की चार महिला ग्राम प्रधानों ने केंद्र स्तर पर लहराया परचम
15 अगस्त, 2024 को हुए सम्मानित
जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने की ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत सरकार ने 15 अगस्त, 2024 को लाल किले में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (ईडब्ल्यूआर)/निर्वाचित प्रतिनिधियों (ईआर) को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जहाँ, उत्तराखंड राज्य से जनपद देहरादून की केदारावाला ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान अपने पति पूर्व ग्राम प्रधान एवं मास्टर ट्रेनर इमरान खान के साथ पुरोहित वाला ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान मीनू छेत्री, पौड़ी गढ़वाल जनपद की मारखौड़ा जनपद की ग्राम प्रधान मनीषा बहुगुणा, पिथौरागढ़ जनपद की ननकुड़ी की ग्राम प्रधान ममता को आमंत्रित किया गया. केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह- ललन सिंह और केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल द्वारा उत्तराखंड राज्य की महिला पंचायत प्रतिनिधियों को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित महिला पंचायती राज प्रतिनिधियों को नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में स्मृति चिन्ह एवं शोल भेटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज और मंत्रालय के विशेष सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहें।