खेल

IND vs NZ Test: दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? बेंगलुरु से आया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहती है मौसम रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया। इस दौरान टॉस भी नहीं हो सका। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश पहले दिन से ही विलेन बनी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि उन्हें दूसरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसके आसार कुछ कम हैं। 

IND vs NZ Test Match Bengaluru Weather Forecast Chinnaswamy Stadium Pitch Report News in Hindi


बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल भी बिगड़ सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन बेंगलुरु में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है जबकि 32 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

IND vs NZ Test Match Bengaluru Weather Forecast Chinnaswamy Stadium Pitch Report News in Hindi

चार दिन का बचा खेल
बारिश के कारण बेंगलुरु में खेला जाने वाला यह मुकाबला पांच की बजाय चार दिन का हो गया है। चार दिन का खेल शेष रहने के कारण खेल का समय और ओवर भी बढ़ा दिए गए हैं। अब चारों दिन खेल 15 मिनट पहले यानी सवा नौ बजे शुरू होगा और 15 मिनट देर तक चलेगा। दिन में 90 की बजाय 98 ओवर का खेल होगा। गुरुवार को टॉस पौने नौ बजे संभावित है।

IND vs NZ Test Match Bengaluru Weather Forecast Chinnaswamy Stadium Pitch Report News in Hindi

दूसरे दिन के लिए संशोधित समय
पहला सत्र: सुबह 9:15 बजे से सुबह 11:30 बजे तक
सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:10 बजे तक लंच
दूसरा सत्र: दोपहर 12:10 बजे से दोपहर 2:25 बजे तक
दोपहर 2: 25 बजे से 2:45 बजे तक चायकाल
तीसरा सत्र: दोपहर 2:45 बजे से शाम 4:45 बजे तक

IND vs NZ Test Match Bengaluru Weather Forecast Chinnaswamy Stadium Pitch Report News in Hindi

फाइनल के लिहाज से यह सीरीज अहम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। भारत को आठ टेस्ट और खेलने हैं और उसमें से पांच जीतने हैं, तभी जाकर टीम अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button