खेल

IND vs NZ Playing 11: तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर आगे बढ़ेगा भारत? जानें संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सफल टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत को इसके बाद नवंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उसे पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कठिन चुनौती से पहले भारतीय टीम प्रबंधन अपनी बेंच स्ट्रेंग्थ को परखना चाहेगा। 

IND vs NZ Dream11 Prediction India vs New Zealand 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों को मौका दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैचों की पिच सिर्फ स्पिनरों के मददगार वाली नहीं थी और इसमें तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान रोहित शर्मा इसी फॉर्मूले के साथ आगे बढ़ेंगे या टीम में कोई बदलाव देखने मिलेगा। बेंगलुरु में मौसम भी साफ नहीं रहने की भविष्यवाणी है जिससे खेल की शुरुआत देर से हो सकती है।

IND vs NZ Dream11 Prediction India vs New Zealand 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी फॉर्म में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिए। पांचवें गेंदबाज पर फैसला लेने से पहले भारतीय टीम प्रबंधन को काफी सोच विचार करना होगा। पिछली सीरीज की तरह संयोजन रखने पर आकाश दीप तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ दे सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्टार स्पिन जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंद के अलावा बल्ले से भी प्रभावित किया था और वे पहली पसंद होंगे। हालांकि, भारत बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी उतार सकता है जो निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ने गर्दन में दर्द की शिकायत की है। अगर गिल मैच से पहले फिट नहीं हो सके तो टीम प्रबंधन अक्षर या कुलदीप में से किसी को मौका दे सकता है। 

IND vs NZ Dream11 Prediction India vs New Zealand 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

प्लेइंग-11 को लेकर रोहित ने नहीं खोले पत्ते
भारतीय कप्तान रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन प्लेइंग-11 को लेकर कोई पत्ते नहीं खोले। रोहित ने कहा कि बेंगलुरु में बारिश का मौसम है जिस कारण वे इस बारे में अंतिम निर्णय बुधवार की सुबह ही लेंगे। कप्तान का कहना है कि पिच फिलहाल कवर्स से ढकी है और टीम संयोजन पर कोई भी फैसला पिच तथा परिस्थिति के अनुकूल लिया जाता है। वहीं, सोमवार को मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया था। गंभीर ने कहा था, संयोजन परिस्थितियों, विकेट और विपक्षी टीम पर निर्भर करता है। इस ड्रेसिंग रूम की सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे पास इतने सारे स्तरीय खिलाड़ी हैं और हम उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।

IND vs NZ Dream11 Prediction India vs New Zealand 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

श्रीलंका दौरे की कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाकर भारत दौरे पर आई है। न्यूजीलैंड की कमान टॉम लाथम के हाथों में है और वह भारतीय चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। भारत के सामने समस्याएं बड़ी नहीं है, लेकिन न्यूजीलैंड को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। स्पिनरों के सामने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण कीवी टीम को श्रीलंका ने 2-0 से हराया। अब भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खतरनाक स्पिनरों का सामना करना उनके लिए कठिन चुनौती होगा।

IND vs NZ Dream11 Prediction India vs New Zealand 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

इस मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ राउरकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button