Donald Trump: सीनेट की मंजूरी के बिना अपने लोगों को अहम पदों पर बैठाना चाहते हैं ट्रंप, सांसदों पर बनाया दबाव
सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का नेता चुने जाने की रेस में साउथ डकोटा के सांसद जॉन थून, टेक्सास के सांसद जॉन कार्निन और फ्लोरिडा के रिक स्कॉट का नाम शामिल है।
अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में भी अब रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। ऐसे में जल्द ही सीनेट में पार्टी का नेता चुना जाना है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अभी से ही संभावित उम्मीदवारों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि वे बिना सीनेट वोट के ही कुछ अहम पदों पर नियुक्तियों का अधिकार उन्हें दें। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का नेता चुने जाने की रेस में साउथ डकोटा के सांसद जॉन थून, टेक्सास के सांसद जॉन कार्निन और फ्लोरिडा के रिक स्कॉट का नाम शामिल है। अभी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैक्कोनेल हैं, जो करीब दो दशकों से सीनेट में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।
क्या है कानून
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ऐसा करके अपने शपथ ग्रहण से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के पास मौजूद थोड़ी बहुत ताकत को भी अवरुद्ध करना चाहते हैं। अमेरिकी संविधान के तहत राष्ट्रपति की की तरफ से अहम पदों जैसे कैबिनेट पद और न्यायिक पद पर नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी की जरूरत होती है। हालांकि संविधान में ये भी प्रावधान है कि अगर सीनेट लंबे समय तक अवकाश पर है तो फिर राष्ट्रपति सीनेट की मंजूरी के बिना भी अहम पदों पर नियुक्तियां कर सकते हैं।