NZ vs SL Weather: न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच पर बारिश का साया, पाकिस्तान को हो सकता है फायदा; जानें समीकरण

खेल

विश्व कप में लीग राउंड के मैच अब समाप्त होने वाले हैं। 45 में से 40 मुकाबले हो चुके हैं और पांच मैच बाकी हैं। विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर है और सेमीफाइनल के लिए चार में से तीन टीमें तय हो चुकी हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इंग्लैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीमें इस दौड़ से बाहर चुकी हैं। अब एक जगह के लिए तीन टीमें दावेदार हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है।

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के आठ-आठ मैचों में आठ-आठ अंक हैं। नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड (+0.398) आगे है। उसके बाद पाकिस्तान (+0.036) और अफगानिस्तान (-0.338) है। न्यूजीलैंड का आखिरी मैच गुरुवार को बंगलूरू में श्रीलंका के खिलाफ है। पाकिस्तान शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ और अफगानिस्तान शुक्रवार को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।

क्या पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी?
यदि तीनों टीमें अपने मैच जीत जाती हैं, तो सर्वश्रेष्ठ रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में जाएगी। हालांकि, न्यूजीलैंड की एक और चिंता है। शुक्रवार को बंगलूरू में बारिश का अनुमान है। अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो उन्हें सिर्फ एक अंक से ही संतोष करना पड़ेगा। ऐसे में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बस अपने मैच जीतने की जरूरत है। फिर बेहतर नेट रनरेट वाली टीम आगे जाएगी। पाकिस्तान का रनरेट पहले से ही अफगानिस्तान से काफी बेहतर है।

बारिश रद्द होने पर क्या होगा?
बारिश के कारण मैच रद्द होने पर न्यूजजीलैंड के कुल नौ अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में वह दुआ करेगा कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हरा दे। अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी।

बंगलूरू के मौसम का पूर्वानुमान
एक्यूवेदर के मुताबिक, बंगलूरू में पूरे दिन बारिश का अनुमान है। दिन के समय बारिश की संभावना 90 फीसदी है। 86 फीसदी अनुमान बादल छाए रहने का है। रात में बारिश का अनुमान 54 फीसदी है। वहीं, 91 फीसदी संभावना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे।


World Cup NZ vs SL Bengaluru Weather Forecast New Zealand vs Sri Lanka Pitch Report Chinnaswamy Stadium

विश्व कप के लिए दोनों टीमें
न्यूजीलैंड:
 डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, कायेल जेमीसन, जेम्स नीशम, विल यंग।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, कसून राजिथा, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशन हेमंता, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुनिथ वेलालगे।