Italy: दो दिन के आधिकारिक दौरे से लौटे विदेश मंत्री जयशंकर, इटली के राष्ट्रपति समेत कई नेताओं से की मुलाकात

विदेश

इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के निमंत्रण पर जयशंकर ने दो से तीन नवंबर तक आधिकारिक यात्रा की। उन्होंने वहां रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो और उद्यम एवं मेड इन इटली मंत्री एडोल्फो उर्सो से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो दिन के लिए इटली की आधिकारिक यात्रा पर गए थे। उन्होंने वहां इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मत्तारेल्ला (Sergio Mattarella) और अपने समकक्ष एंटोनियो ताजानी (Antonio Tajani) से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने ताजानी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

बता दें, इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के निमंत्रण पर जयशंकर ने दो से तीन नवंबर तक आधिकारिक यात्रा की। उन्होंने वहां रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो और उद्यम एवं मेड इन इटली मंत्री एडोल्फो उर्सो से भी मुलाकात की।

इसके अलावा, विदेश मंत्री जयशंकर ने इटली के सीनेट में विदेश और रक्षा मामलों की संयुक्त समितियों को संबोधित किया। वहीं, प्रमुख थिंक-टैंक और विचारकों के साथ भी बातचीत की।