Mrunal Thakur: मृणाल ने साझा किया परेश रावल संग काम करने का अनुभव, बोलीं- आगे भी करूंगी कॉमेडी फिल्मों में काम

मनोरंजन

मृणाल ठाकुर ने ‘लव सोनिया’, ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’ और ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है। अब उन्होंने फिल्म ‘आंख मिचोली’ से कॉमेडी शैली में हाथ आजमाया है। इस फिल्म में परेश रावल भी अहम रोल में नजर आए हैं। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान मृणाल ठाकुर ने परेश रावल के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। 

Mrunal Thakur Shares her experience working with Paresh Rawal in Aankh Micholi Says Every scene was learning

मृणाल ठाकुर ने ‘आंख मिचोली’ के बाद भी आगे कॉमेडी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। फिल्म में परेश रावल के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह एक तरह से कॉमेडी स्कूल में रहने जैसा था, वह भी इस फायदे के साथ जिसमें उनसे सीखने के साथ-साथ उस सीखने का भुगतान भी मिला’। मृणाल के मुताबिक हर सीन में एक सीखने की प्रक्रिया थी। कॉमेडी शैली में वह और उनके को-स्टार अभिमन्यु दसानी दोनों ही नए थे।विज्ञापन

Mrunal Thakur Shares her experience working with Paresh Rawal in Aankh Micholi Says Every scene was learning

मृणाल ने आगे कहा, ‘हम हमेशा लाइनों पर कायम रहेंगे। परेश रावल जी ने हमें सिखाया कि आपको लाइनें रटने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ प्रवाह में बोलना है। अगर आप एलर्ट नहीं रहेंगे तो कोई और इसे ले जाएगा’।  

Mrunal Thakur Shares her experience working with Paresh Rawal in Aankh Micholi Says Every scene was learning

मृणाल का कहना है कि वह आगे और कॉमेडी फिल्में करने के लिए उत्साहित हैं, खासकर ‘आंख मिचोली’ के निर्देशक से तारीफ पाने के बाद वह आगे भी कॉमेडी फिल्में करने की इच्छुक हैं। मृणाल ने बताया कि फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला ने उनकी कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ की।

Mrunal Thakur Shares her experience working with Paresh Rawal in Aankh Micholi Says Every scene was learning

कॉमेडी को लेकर मृणाल ने अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताएं भी साझा कीं, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा मजाक पसंद नहीं, जिसमें किसी को अपमानित किया जाए, किसी की शारीरिक काया का मजाक बनाया जाए। मृणाल ने कहा कि इस किस्म के अपमानित करने वाले मजाक को वह खुद हैंडल नहीं कर पाती हैं, और इस पर कई बार ऐसी प्रतिक्रिया देती हैं, जिसकी उम्मीद नहीं होती। इसके अलावा उन्हें राजनीतिक चुटकुले भी पसंद नहीं हैं।