विश्व कप शुरू हुए 23 दिन और 27 मैच हो चुके हैं लेकिन ईडन गार्डेन्स पर यह पहला मुकाबला है। इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के अलावा दूसरा सेमीफाइनल भी होना है।
विश्व कप का कारवां अब ईडन गार्डन पहुंच गया है जहां शनिवार को नीदरलैंड और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीदें बनाये रखने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
खेलों को लेकर दीवानगी के लिए मशहूर शहर दुर्गापूजा के बाद अब क्रिकेट का उत्सव मनाने के लिए तैयार है।
विश्व कप शुरू हुए 23 दिन और 27 मैच हो चुके हैं लेकिन ईडन गार्डेन्स पर यह पहला मुकाबला है। इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के अलावा दूसरा सेमीफाइनल भी होना है। बांग्लादेश और नीदरलैंड ने अब तक चार में से एक ही मैच में जीत दर्ज की है।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसे बदकिस्मती कहें या रणनीति का अभाव, बाकी के मैचों में उसने लय खो दी। पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड और मेजबान भारत के खिलाफ पिछले तीन मैचों में बांग्लादेश पूरी तरह नाकाम रहा। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने शाकिब अल हसन की टीम को करारी शिकस्त दी।
टीम का मनोबल इस कदर गिर गया कि शाकिब को टूर्नामेंट के बीच में अपने बचपन के कोच नजमुल फहीम के साथ मिलकर कुछ तकनीकी मसले सुलझाने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा। अब देखना यह है कि आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर शाकिब की तकदीर पलटती है या नहीं। विश्व कप में चार पारियों में वह 56 रन ही बना सके हैं, जबकि छह विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।
लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
विश्व कप में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा?
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच शनिवार (28 अक्तूबर) को खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा।
विश्व कप में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।
विश्व कप में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
यह मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। साथ ही विश्व कप से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।