ट्विटर पर खुशी से झूमे ‘लियो’ के फैंस, जानिए दर्शकों को कैसी लगी दलपति विजय की फिल्म

मनोरंजन

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लियो’ को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। और आज यह फिल्म काफी लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साउथ में फैंस के बीच जश्न का माहौल है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस थिएटर्स के अंदर नाचते और चिल्लाते दिख रहे हैं। फैंस ने ‘लियो’ को ब्लॉकबस्टर बताया है। ओपनिंग डे पर दलपति की ‘लियो’ कमाई के मामले में कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे ही रखा गया। दर्शकों को दलपति विजय की लियो काफी पसंद आ रही है। इस बीच फिल्म को लेकर एक्स (ट्विटर) और सोशल मीडिया पर ऑडियंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है। तो चलिए आइए एक नजर डालते हैं प्रतिक्रियाओं पर…

Leo twitter review fans impress by thalapathy vijay starrer is a blockbuster say fans read details inside

दलपति की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच दीवानगी इस कदर है कि लोग सिनेमाघरों के अंदर खुशी से नाचते और चीखते-चिल्लाते नजर आए। फैन्स साउथ स्टार की इस फिल्म को मास्टपीस बता रहे हैं। लोकेश कनगराज की यह फिल्म एक्स पर सुबह से ही ट्रेंड कर रही हैं।  विज्ञापन

Leo twitter review fans impress by thalapathy vijay starrer is a blockbuster say fans read details inside

बता दें कि ‘लियो’ को पैन इंडिया सभी भाषाओं में रिलीज किया गया है। वहीं, दलपति विजय की ‘लियो’ को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोकेश कनगराज की इस फिल्म में थलपति विजय के अलावा, संजय दत्त, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन और कमल हासन समेत कई स्टार्स बेहतरीन कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं।