मौसम साफ होते ही मसूरी में विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखने लगा है। माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों से विंटर लाइन दिखने से पर्यटक खासे उत्साहित हैं। विंटर लाइन के खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
मसूरी में इस सीजन में पहली बार विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखा। माल रोड, लालटिब्बा, विंसेट हिल, राधा भवन सहित कई जगह से विंटर लाइन का नजारा देखने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आए।

मसूरी निवासी पवन लखेड़ा ने बताया कि सीजन में पहली बार विंटर लाइन दिखाई दी है। बताया कि आमतौर पर विंटर लाइन नवंबर से फरवरी तक दिखती है, लेकिन इस बार विंटर लाइन के समय से पहले दीदार हो गए हैं।विज्ञापन

इसकी वजह मौसम साफ होना है। हरियाणा से आए सैलानी जगविंदर सिंह ने कहा कि उनको पहली बार विंटर लाइन के खूबसूरत दीदार हुआ। विंटर लाइन देखकर मन प्रफुल्लित हो गया और मसूरी की उनकी यात्रा का उद्देश्य पूरा हो गया।

विंटर लाइन की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मसूरी में सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में आसमान में एक अनोखा नजारा दिखाई होता है। जिसमें आसमान में एक अद्भुत नजारा उभरता है, मानो कुदरत जादू बिखेर रही हो। लाल, नारंगी इस रंगीन रेखा को जो भी देखता है इसी को विंटर लाइन कहते हैं। विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दुनिया में कुछ ही जगहों पर ही दिखाई देती है जिसमें मसूरी भी शामिल है।

मसूरी की माल रोड सहित कई स्थानों पर विंटर लाइन व्यू प्वाइंट प्रस्तावित हैं, जिस पर तेजी से कार्य किया जाएगा। विंटर लाइन के प्रचार-प्रसार के लिए भी पालिका अपने स्तर से काम करेगी। विंटर सीजन में विंटर लाइन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने, इसके लिए काम किया जाएगा।
Post Meta Options
Toggle panel: Post Meta Options
- Information
- Sidebars
About Metabox Options
In this section we have lots of features which make your post unique and completely different.
- Post
- Block
Paragraph
Start with the basic building block of all narrative.
Color
Text
Background
Typography
Font size
SIZE
S
M
L
XL
Advanced
Skip to the selected blockOpen publish panel
- Post
- Paragraph
Notifications
2 blocks selected.
javascript:false

इसकी वजह मौसम साफ होना है। हरियाणा से आए सैलानी जगविंदर सिंह ने कहा कि उनको पहली बार विंटर लाइन के खूबसूरत दीदार हुआ। विंटर लाइन देखकर मन प्रफुल्लित हो गया और मसूरी की उनकी यात्रा का उद्देश्य पूरा हो गया।

विंटर लाइन की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मसूरी में सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में आसमान में एक अनोखा नजारा दिखाई होता है। जिसमें आसमान में एक अद्भुत नजारा उभरता है, मानो कुदरत जादू बिखेर रही हो। लाल, नारंगी इस रंगीन रेखा को जो भी देखता है इसी को विंटर लाइन कहते हैं। विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दुनिया में कुछ ही जगहों पर ही दिखाई देती है जिसमें मसूरी भी शामिल है।

मसूरी की माल रोड सहित कई स्थानों पर विंटर लाइन व्यू प्वाइंट प्रस्तावित हैं, जिस पर तेजी से कार्य किया जाएगा। विंटर लाइन के प्रचार-प्रसार के लिए भी पालिका अपने स्तर से काम करेगी। विंटर सीजन में विंटर लाइन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने, इसके लिए काम किया जाएगा।