दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान ने देव आनंद की फिल्म ‘सीआईडी’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद उन्हें देव के साथ ‘सोलवा साल’ के लिए साइन किया गया और इस फिल्म का निर्देशन भी ‘सीआईडी’ के निर्देशक राज खोसला ने किया था। अब हाल ही में, वहीदा रहमान ने देव आनंद को याद कर फैंस के साथ कुछ पुराने किस्से साझा किए है।

वहीदा रहमान ने देव आनंद के साथ अपनी पहली मुलाकात के पलों को याद करते हुए कहा, ‘मेरी मुलाकात देव साहब से सीआईडीके सेट पर हुई थी। मैं उनकी फैन थी, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पहली हिंदी फिल्म में उनके साथ काम करूंगी। उन्होंने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं न्यूकमर हूं और वह एक सुपर स्टार हैं। उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया था।’

वहीदा ने आगे कहा, ‘एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि वहीदा कभी फिक्र मत करो कि पिक्चर चलेगी या नहीं चलेगी क्योंकि ये जो जिंदगी की स्लेट है, उसमें तुम्हारा मेरा नाम तो लिख दिया है। वह कोई मिटा नहीं सकता। तो आप कभी सोचा मत करो। अब आगे देखो कि क्या करना है। देव जी वाकई में काफी अच्छे इंसान रहे हैं।’

वहीदा ने अभिनेता को देव साहब से देव नाम बुलाने के सफर के बारे में बताते हुए कहा, ‘शूटिंग के दूसरे दिन मैंने उन्हें देव साहब कहा और उन्होंने नहीं कहा। तो मैंने कहा अच्छा मिस्टर आनंद? तो कह सकती हूं न। इसपर भी उन्होंने इनकार कर दिया। मैंने पूछा, फिर क्या बुलाऊं? तो कहने लगे देव। मैंने कहा आप मेरे से बड़े हैं और इतने बड़े स्टार हैं। मैं आपको देव बुलाऊं। ये हमारी संस्कृति और तमीज में नहीं है। उन्होंने समझाया कि देखो अगर कोई सब कहता है तो मुझे लगता है कि मैं स्कूल टीचर हूं। मुझे ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा है कि आप मेरे सहकर्मी हैं।’

वहीदा रहमान ने आगे बताया, ‘फिल्म गाइड हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बनाई गई थी। विजय आनंद ने हिंदी वर्जन का डायरेक्शन किया था, जबकि टेड डेनियल व्हिस्की ने अंग्रेजी वर्जन का। दोनों ही डायरेक्टर मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। लेकिन देव ने कहा कि सिर्फ वहीदा ही यह रोल करेंगी। मैंने उनसे कहा कि मेरी खातिर डायरेक्टरों पर दबाव ना डालें। लेकिन वह मेरे खातिर अड़े रहे और बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने मुझे ही लेने के लिए दबाव डाला।’