G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का आना जारी; आज भारत पहुंचेंगे ये नेता

देश

जी-20 समिट में शामिल होने के लिए दुनियाभर के नेताओं का भारत आने का कार्यक्रम भले ही गुरुवार से शुरू हो गया हो लेकिन अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष आठ सितंबर यानी आज भारत पहुंचेंगे। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, यूके के पीएम ऋषि सुनक, जापान के पीएम किशिदा फूमियो, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के पीएम ली कियांग, ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनैसियो लुला दा सिल्वा शामिल हैं।

भारत इस साल जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में नौ और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का आना गुरुवार से शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनौथ दिल्ली पहुंच गए हैं। साथ ही आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव माथियास कॉर्मन और संयुक्त मैक्सिकन राज्य के अर्थव्यवस्था मंत्री रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज़ भी  दिल्ली पहुंचे हैं। गौरतलब है कि अधिकांश देशों के प्रमुख आठ सितंबर यानी आज भारत आएंगे।