anmashtami: देवभूमि में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम, कृष्ण लीलाओं ने मोहा मन, देखें उल्लास से भरी तस्वीरें

Uttarakhand

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्तराखंड में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। श्रीकृष्ण लीला के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।

उन्होंने सभी को  जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गीतों की धुन पर सभी झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम में देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप कुंवर ने भजन कृष्ण भयो अवतार… सुनाकर समा बांधा।

मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्मयंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रीकृष्ण का पूरा जीवन ही समाज को सीख देता है। उनके जीवन को जानने मात्र से ही लोग धन्य हो जाते हैं। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अतिथियों को रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर स्वागत किया।

Krishna Janmashtami 2023 celebration in Uttarakhand Dehradun News in Hindi Photos

कार्यक्रम में मुबंई से आए इंडिया गॉट टैलेंट के प्रतिभागी क्रेजी हूपर ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस दौरान डांस इंडिया डांस में प्रतिभागी रहे ब्लैक राइडर ग्रुप, लोकगायक दर्शन फरस्वाण, इंडिया गॉट टैलेंट के प्रतिभागी भैरवाज ग्रुप, लोक गायक इंदर आर्या, पुलिस मार्डन स्कूल, आरटीसी, गुरूकुल डांस एकेडमी हरिद्वार व अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में सभी 21 पुलिस थानों की झांकियों को भी प्रदर्शित किया गया। 
विज्ञापन

Trending Videos

वहीं, शहर में कई जगह कार्यक्रम हुए। मथुरा-वृंदावन के कलाकारों ने झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति दी। घरों में भी लड्डू गोपाल का विशेष शृंगार किया गया। स्कूलों में हुए कार्यक्रम में बच्चे राधा-कृष्ण बनकर पहुंचे।

Krishna Janmashtami 2023 celebration in Uttarakhand Dehradun News in Hindi Photos

पृथ्वीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर कलाकारों ने मनमोहक झांकिया प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विशाल शंख पर बाल स्वरूप श्रीकृष्ण, कुम्हार के चाक पर मिट्टी के मटके बनाते श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। विज्ञापन

Krishna Janmashtami 2023 celebration in Uttarakhand Dehradun News in Hindi Photos

इस दौरान हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… भजन पर श्रद्धालु भक्ति में डूब गए। लड्डू गोपाल का पवित्र गंगाजल, दूध, दही, शहद, शक्कर, पंचामृत से अभिषेक किया गया।

Krishna Janmashtami 2023 celebration in Uttarakhand Dehradun News in Hindi Photos

शहर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर घर-घर में लड्डू गोपाल का विशेष शृंगार किया गया। साथ ही कई तरह के पकवान भी बनाए गए। भक्तों ने व्रत रखकर राधा-कृष्ण की पूजा की। जन्माष्टमी पर बृहस्पतिवार को भी मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Krishna Janmashtami 2023 celebration in Uttarakhand Dehradun News in Hindi Photos

बदरीनाथ और गंगोत्री धाम में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे। 12 बजते ही धाम ‘ हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ जयकारों से गूंज उठे।