किस पक्ष को कितने और किस दल का समर्थन; यहां जानें आज होने वाली बैठकों में कौन होगा शामिल

देश

NDA vs Opposition: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में होने वाली एनडीए बैठक में 35 से अधिक दल शामिल होंगे। वहीं, बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक पर वार करते हुए इसकी एकता को खोखला और स्वार्थ से भरा बताया। 

राजनीति में मंगलवार यानी आज का दिन अहम है। एक तरफ पक्ष तो दूसरी तरफ विपक्ष की बैठक होनी है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 38 दलों के साथ मिलने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी एकता को 26 दलों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि कौन सा दल किस गठबंधन को मजबूत बनाएगा। 

एनडीए को बताया आदर्श गठबंधन
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को देश की ‘सेवा और मजबूत’ करने के लिए आदर्श गठबंधन बताया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में एनडीए के दायरे और पहुंच में वृद्धि का भी दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली एनडीए बैठक में 38 दल शामिल होंगे। वहीं, विपक्ष की बैठक पर वार करते हुए इसकी एकता को खोखला और स्वार्थ से भरा बताया।

एक दिन बैठक होना महज संयोग!
हालांकि, एनडीए की लंबे समय के बाद होने वाली बैठक उसी दिन हो रही है, जब बेंगलुरु में विपक्ष दल एकजुट होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि संयोगवश, जैसे ही विपक्ष बेंगलुरु में अपनी बातचीत समाप्त करेगा, एनडीए की बैठक शुरू हो जाएगी।