बारिश में भी भोले के भक्तों का उत्साह चरम पर है। कांवड़ मेले के छठे दिन हरिद्वार पहुंचे 32 लाख 40 हजार कांवड़िये हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। कांवड़ मेला अपने चरम पर पहुंच गया है। भारी बारिश के बीच भी हर-हर महादेव, बोल बम, के उद्घोष के साथ लगातार कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।
पंचक के बीच लाखों कांवड़िये रोजाना गंगाजल भरकर ले जा रहे हैं। पहले दिन एक लाख 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 लाख, तीसरे 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार पांचवे दिन 22 लाख 25 हजार कांवड़ियों ने गंगाजल जल भरा था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले के छठे दिन रविवार शाम छह बजे तक 32 लाख 40 हजार शिवभक्तों ने गंगाजल भरा है। अब तक 89 लाख 95 हजार कांवड़िये गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। गंगा में डूब रहे तीन कांवड़ियों को जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले के छठे दिन रविवार शाम छह बजे तक 32 लाख 40 हजार शिवभक्तों ने गंगाजल भरा है। अब तक 89 लाख 95 हजार कांवड़िये गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। गंगा में डूब रहे तीन कांवड़ियों को जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाया।
पुलिस ने हाईवे पर वनवे व्यवस्था कर कांवड़ियों के लिए एक साइड आरक्षित कर दी है लेकिन भीड़ को देखते हुए बीच-बीच में इस व्यवस्था में बदलाव भी किया जा रहा है। कांवड़ मेले में रोजाना लाखों कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। शनिवार की देर रात पुलिस ने हाईवे पर वनवे व्यवस्था करते हुए दिल्ली जाने वाले मार्ग पर एक साइड कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी।
फिर रविवार सुबह भीड़ बढ़ने के कारण जाम लगा तो फिर व्यवस्था बदल दी गई। शनिवार को दिन में भी इसी तरह वनवे हुआ और फिर बदलाव कर दिया गया। अब संभवत: सोमवार से लगातार एक साइड कांवड़ियों के लिए आरक्षित की जा सकती है।