फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया है। फिल्म को दर्शकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। पांच मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज दस दिनों में सवा सौ करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और इसकी धुआंधाड़ कमाई जारी है। ‘द केरल स्टोरी’ को मिल रहे बेशुमार प्यार पर हाल ही में अदा शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।
अदा शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि दर्शकों ने हमेशा उनके लिए बड़े सपने देखे। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अदा शर्मा से दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कोई भी फिल्म करती हूं तो यही सोचती हूं कि यह मेरी आखिरी फिल्म होगी। क्योंकि मैं नहीं जानती कि मुझे दोबारा मौका मिलेगा भी या नहीं और कोई मुझ पर यकीन करेगा या नहीं।’
अदा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि दर्शकों ने हमेशा मेरे लिए बड़े सपने देखे हैं। वे सभी सपने अब सच हो चुके हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं।’ एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म को मिली इस प्रतिक्रिया की उम्मीद थी? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म को मिल रहे रेस्पॉन्स पर यकीन नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मुझे इस तरह की उम्मीद ही नहीं थी। मैं दर्शकों की बेहद शुक्रगुजार हूं।’ अदा ने आगे कहा, ‘मेरे सपने हमेशा छोटे थे, जैसे हाथी और कुत्तों के साथ खेलना। मैंने हमेशा अच्छे रोल करने के सपने देखे। लेकिन, यह कभी नहीं जाना कि इनमें से कितने मिलेंगे।’
नेपोटिज्म पर बात करते हुए अदा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं काफी भाग्यशाली हूं। मैंने कभी इस तरह के सपने नहीं देखे। मुझे लगा जो लड़की इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती, उसके लिए यह मुमकिन ही नहीं है। उसे दर्शकों से इतना प्यार नहीं मिल सकता। लेकिन, अब यह देखकर मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं कि इतनी बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने आ रहे हैं।’