उत्तराखंड

मंत्रालयों की योजनाओं की सुध लेने बारी-बारी से उत्तराखंड आएंगे केंद्रीय मंत्री, विकास पर जोर

अपने मंत्रालयों की योजनाओं की सुध लेने बारी-बारी से केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड आएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में गुंजी का दौरा किया। केंद्र सरकार का सरहद के गांवों के विकास पर खासा जोर है।

उत्तराखंड के सरहद के गांवों के विकास पर केंद्र सरकार का खास फोकस है। इसके लिए बनाई गई वाइब्रेंट विलेज योजना पर और तेजी से काम होता नजर आएगा। इसे गति देने और इसकी प्रगति परखने के लिए केंद्रीय मंत्री बारी-बारी से उत्तराखंड आएंगे।

हाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गुंजी वाइब्रेंट विलेज का दौरा किया। नड्डा के साथ दौरा करके लौटे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के मुताबिक, वाइब्रेंट विलेज योजना का सीमांत गांवों में जबरदस्त सकारात्मक प्रभाव है।

इन गांवों में पर्यटन और तीर्थांटन से जुड़ी योजनाओं का असर दिखाई देने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से वाइब्रेंट विलेज में स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार, सड़क, पेयजल, खेती, उद्यानिकी, स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।

वाइब्रेंट गांवों का विकास पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता में

वाइब्रेंट गांवों का विकास पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता में यही वजह है कि केंद्र सरकार के मंत्री इन गांवों का दौरा कर रहे हैं। भट्ट के मुताबिक, इन योजनाओं पर समयबद्ध कार्य के लिए केंद्रीय मंत्रियों का वाइब्रेंट गांवों में आने का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों से संबंधित योजनाओं की जानकारी लेंगे और भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद के जरिये उनकी आवश्यकता के अनुरूप सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button