मनोरंजन

पवन कल्याण के फैंस को मिलेगा ओजी सरप्राइज, कैमरे के पीछे शामिल हुआ बड़ा नाम

गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है, जो पवन कल्याण के प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा देगी। 
 

Pawan Kalyan excitement as his much awaited film They Call Him OG Big name steps in behind the camera

पवन कल्याण इन दिनों अपनी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ और ‘ओजी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बन हुए हैं। इन दोनों ही फिल्मों का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही फिल्मों में पवन कल्याण का अलग किरदार देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म ओजी को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है।

ओजी को लेकर आई नई जानकारी
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, पवन कल्याण के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की शूटिंग फिर से शुरू होने से बहुत उत्साहित हैं। सुजीत के निर्देशन में बन रही इस एक्शन ड्रामा फिल्म से शुरुआत से ही लोगों को काफी उम्मीदें हैं। पहले फिल्म के सिनेमेटोग्राफर रवि के. चंद्रन थे, लेकिन अब मनोज परमहंस ने यह जिम्मेदारी संभाली है। मनोज ‘ये माया चेसावे’, ‘रेस गुर्रम’, ‘लियो’ जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं। खास बात यह है कि मनोज पवन कल्याण की दूसरी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ पर भी काम कर रहे हैं। वहीं, रवि अब शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘पराशक्ति’ में व्यस्त हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। 

फिल्म (They Call Him OG)
फिल्म में पवन कल्याण के अलावा प्रियंका अरुल मोहन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में पवन, इमरान और प्रियंका के अलावा अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, हरीश उथमन, प्रकाश राज, शाम जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत थमन दे तैयार किया है। यह फिल्म सितंबर 2025 में रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button