खेल

न्यूजीलैंड के लिए एक दिन में दोहरी खुशी, पहले भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, फिर विश्व विजेता का सजा ताज

न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए रविवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया। यह दिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। भारत के खिलाफ पुरुष टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, तो वहीं महिला टीम ने पहली बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ ने रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच बंगलूरू टेस्ट के दौरान कमेंट्री करते वक्त कहा था कि यह उनके देश के लिए बड़ा दिन होने वाला है और उनके देश के फैंस को काफी ज्यादा खुशी मिल सकती है। ऐसा ही हुआ भी और अब इसको लेकर न्यूजीलैंड में काफी जश्न मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

Double happiness in one day for New Zealand Cricket, historic win vs India, then crowned world T20 champion

न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम ने भारत को बंगलूरू टेस्ट में हराया
न्यूजीलैंड ने बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने में कीवी टीम को काफी परेशानी हुई। शुरुआती सत्र में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपनी स्विंग से कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। हालांकि, बल्ले का किनारा लगकर चौके आते रहे और किस्मत ने भी भारतीय गेंदबाजों का साथ नहीं दिया। इसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में कम स्कोर से भी भारत को नुकसान हुआ। इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा। 

Double happiness in one day for New Zealand Cricket, historic win vs India, then crowned world T20 champion

भारत ने पहली पारी में 46 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर समाप्त हुई थी। इस तरह कीवी टीम को 356 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 462 रन बनाए और 106 रन की बढ़त हासिल की। जवाब में न्यूजीलैंड ने 107 रन के लक्ष्य को 27.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड को जो दो झटके लगे, उनमें पहला विकेट कप्तान टॉम लाथम (0) और दूसरा विकेट डेवोन कॉनवे (17) का रहा। रचिन रवींद्र 39 रन और विल यंग 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 72 रन की नाबाद साझेदारी हुई।

Double happiness in one day for New Zealand Cricket, historic win vs India, then crowned world T20 champion

भारत के खिलाफ भारत में न्यूजीलैंड ने तीसरा टेस्ट जीता है। 36 साल बाद कीवी टीम ने भारत में कोई टेस्ट जीता है। इससे पहले 1969 में न्यूजीलैंड ने भारत को ग्राहम डॉलिंग की कप्तानी में नागपुर में 167 रन से हराया था। वहीं, 1988 में वानखेड़े में जॉन राइट की कप्तानी मे न्यूजीलैंड ने भारत रो 136 रन से हराया था। पहली बार कीवी टीम चेज करते हुए जीती है। इसी के साथ भारत के टेस्ट में लगातार जीत का सिलसिला भी टूट गया। भारत ने इस मैच से पहले अपने घर में ही लगातार छह टेस्ट जीते थे। 25 जनवरी को इंग्लैंड ने हैदराबाद में टीम इंडिया को 28 रन से हराया था। इसके बाद भारत ने लगातार छह मैच जीते। अब यह सिलसिला टूट गया है। इतना ही नहीं 24 साल बाद किसी मेहमान टीम ने भारत में 100+ रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है। पिछली बार ऐसा साल 2000 में हुआ था। तब दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े में भारत के खिलाफ 164 रन का लक्ष्य हासिल किया था। 

Double happiness in one day for New Zealand Cricket, historic win vs India, then crowned world T20 champion

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने जीता टी20 विश्व कप
ऊपर वाले मैच का नतीजा रविवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट के आसपास आ चुका था। इसके 10 घंटे बाद महिला टीम ने भी टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल में टीम ने 32 रन से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद टीम ने लगातार चार मैच जीते और विश्व चैंपियन बनी। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टूर्नामेंट में छह मैच खेले और पांच में जीत हासिल की। यह महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण था और कीवी टीम पहली बार चैंपियन बनी। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। 

Double happiness in one day for New Zealand Cricket, historic win vs India, then crowned world T20 champion

कीवियों ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी। इस तरह न्यूजीलैंड ने अपना पहला खिताब जीत लिया। वहीं, एल वोलवार्ड्ट के नेतृत्व वाली टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पिछली बार अपने घरेलू मैदानों में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 19 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कीवियों के लिए रोजमेरी मेयर और अमेलिया केर ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि कार्सन, जोनस और हालीडे को एक-एक सफलता मिली। 2009 में इंग्लैंड की टीम विश्व चैंपियन बनी थी। वहीं, 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब जीता था। 2016 में वेस्टइंडीज की टीम ने खिताब जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button