विदेश
गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम सीईओ पावेल ड्यूरोव का भविष्य अधर में लटका, आज होगा हिरासत पर फैसला
पावेल को हाल ही में पेरिस के ले बॉर्गेट एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। फ्रांस में टेलीग्राम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। जिनके आधार पर फ्रांस की सरकार ने पावेल ड्यूरोव को गिरफ्तार किया था।
मैसेजिंग एप टेलीग्राम के संस्थापक और प्रमुख पावेल ड्यूरोव की फ्रांस में गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहें बुधवार को अदालत के आदेश पर लगी हैं। दरअसल बुधवार को फ्रांस की अदालत ये तय करेगी कि पावेल ड्यूरोव को हिरासत में रखा जाएगा या नहीं। पावेल को हाल ही में पेरिस के ले बॉर्गेट एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। फ्रांस में टेलीग्राम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। जिनके आधार पर फ्रांस की सरकार ने पावेल ड्यूरोव को गिरफ्तार किया था।