उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े-
सभी को इस ओर गंभीरता दिखाने की ज़रूरत –
उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस COVID-19 संक्रमण का कहर कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहा है .पूरे प्रदेश में आज दोपहर 12 बजे तक 20 नए संक्रमित मरीज़ मिल चुके हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 173 हो गई है.
उत्तराखण्ड स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक चंपावत में 07, अल्मोड़ा में 03, उत्तरकाशी में 03, देहरादून में 02 नैनीताल में 02,पिथौरागढ़ में 02, हरिद्वार में 01 मामले सामने आए हैं. वहीं ग्रीन जोन कोरोना फ्री चंपावत ज़िला भी आज कोरोना की चपेट में आ गया, चंपावत में 07 कोरोना संक्रमित मिले हैं. ग्रीन जोन कोरोना फ्री जिला पिथौरागढ़ भी आज कोरोना की चपेट में आ गया, जहाँ 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं.अब उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 173 हो गई है.
आप सभी से निवेदन है की सरकार द्वारा जारी किये गये सभी दिशानिर्देशों का सुचारू रूप से पालन करें और अपने जानने वालों को भी यही हिदायत दें कि वे बेवजह घर से बाहर ना निकले ,sanitizer का उपयोग करे, बार बार सबुन से हाथ धोये ,सामाजिक दूरी बनाये रखें,
इसी में हम सब की भलाई है,
याद रखे कोरोना को हर हाल में हराना है.
#UttarakhandHeritageMedia
#LatestNews
#LatestUttarakhandNews
#IndiaFightsCorona
#TrivendraSinghRawat
#PMO
Website : www.uttarakhandheritage.in
YouTube: Uttarakhand Heritage Media https://www.youtube.com/channel/UCoXMEots9D6vebdTo-ZxPlg