उत्तराखंड कैबिनेट फैसले – कैबिनेट में 29 प्रस्ताव आए, 1 अगली कैबिनेट में प्रस्ताव रखा गया , एक में कमेटी बनाई गई. 27 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई. कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर कैबिनेट के सामने प्रेजेंटेशन रखी गई. पहले फेस में 20 प्रतिशत लोगों को उत्तराखंड में कोविड-19 लगाई जाएगी.
उत्तराखंड पेजयल संसाधन एवं निर्माण नियमावली में संशोधन
देहरादून मेडिकल कॉलेज में 44 सुपर स्पेशलिटी पदों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 927 पदों को मिली स्वीकृति
नैनीताल में सेंचुरी पल्प मिल की भूमि लीज को लेकर भी लिया गया फैसला
देहरादून में अमृत कौर रोड देहरादून पर स्थित नर्सिंग होम को मार्ग शिथिलता प्रदान किए जाने के संबंध में मंजूरी मिली
निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए राज्य के आदर्श नियमावली 2020 में संशोधन किया गया
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नियमावली में संशोधन किया गया।
#Uttarakhand_heritage_media #उत्तराखंड #news #LatestNews #CabinetMeeting #uttarakhand_govt #uttarakhand_heritage #cabinet