कोरोना के चलते बंद पड़े स्वीमिंग पूल अब तैराकों की रौनक से गुलजार होंगे तो दूसरी ओर ट्रेड फेयर भी लगाए जा सकेंगे। राज्य सरकार ने मंगलवार को इन दोनों के लिए एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग को तवज्जो दी गई है।
आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन की ओर से मंगलवार को दो एसओपी जारी की गई। एक एसओपी स्वीमिंग पूल के लिए जारी की गई। इसमें साफ किया गया कि पूल से जुड़े जितने भी इलाके हैं, उन सभी को लगातार सैनिटाइज करना होगा।