दून की डॉ. कंचन नेगी ने फिर एक बार उत्तराखंड का नाम किया रोशन
– डॉ .कंचन को मिला एशिया पेसिफ़िक अवार्ड
UH staff Reporter
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, विकास एवं मीडिया और जनसंचार में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दून निवासी
डॉ. कंचन नेगी को एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। इसी कार्यक्रम में उन्हें सी.वी.यू. से डी.लिट की डिग्री भी प्राप्त हुई।
आज हरियाणा के एक होटल में इंटरनेशनल एजुकेशन सम्मिट 2020 में एशिया पैसिफ़िक चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, ग्लोबल एजुकेशन एंड रिसर्च अलाइन्स, एजुकेशन काउनसिल ऑफ इंडिया, सेंटर फोर एजुकेशनल डेवेलपमेंट एवं कोमन वेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से ये सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ. कंचन नेगी ने “मोटिवेटिंग कैंडिडेट फॉर रोल एंड रिस्पोन्सबलिटि टुवर्ड्स नेशन बिल्डिंग पीस एंड हार्मनी “में प्रशिक्षण दिया जिसे सभी ने सराहा और इसके साथ-साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर भी सभी का ज्ञानवर्द्धन किया।
बता दें कि डॉ. कंचन नेगी अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर हैं, आपका बिजनेस सोल्यूशन्स की प्रोपराइटर, उत्तराखंड हैरिटेज मीडिया की एडिटर-इन-चीफ एवं राष्ट्रीय स्तरीय एन.जी.ओ सैन्गुइन वी केयर वेल्फ़ेयर सोसायटी की संस्थापिका एवं अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि ज्ञान ही एक ऐसी पूंजी है, जो हमेशा आपके साथ रहता है जो दूसरो के साथ बांटने से और अधिक बढ़ता है।
उत्तराखंड की बेटी डॉ. कंचन नेगी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, शोध एवं विकास विशेषज्ञ होने के साथ -साथ देश विदेशों की यूनिवर्सिटीयों में प्रत्यक्ष एवं ओनलाइन training देती हैं और अपनी मेहनत और लगन से प्रगति की ओर अग्रसर रहती हैं एवं उनका कहना है कि राह संघर्ष की जो चलता है, वही संसार को बदलता है, जो दिन-रात मेहनत करता है, आखिर वही सूर्य बनकर निकलता है।
डॉ.कंचन नेगी को इससे पहले भी कई गरिमामयी सम्मान मिले हैं जैसे – मातृशक्ति सम्मान, नारी शक्ति सम्मान,महिला शक्ति सम्मान, मोस्ट इंस्पिरेशनल वूमेन अवार्ड, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2020, एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड,इत्यादि
उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि गत 25 अक्तूबर 2020 को फ़िल्म अभिनेता गोविंदा से डॉ. कंचन नेगी को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला था। इस बार फ़िर उन्होंने पूरे एशिया पैसिफ़िक में अपना ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के नाम का परचम लहराया है जिसकी वजह से पूरे राज्य को उन पर गर्व है।
#Uttarakhand_heritage_media
#asia_pacific_awards
#accolades
#Uttarakhand
#Devbhoomi
#Celebration_Time
#sanguine_we_care_welfare_society