Dunki: शाहरुख खान की ‘डंकी’ पर आया नया अपडेट, तापसी पन्नू ने फिल्म को लेकर बताई यह बात

मनोरंजन

शाहरुख खान इन दिनों सिनेमा में छाए हुए हैं। इस साल जब से उनकी फिल्म पठान ने ब्लॉकबस्टर कमाई की है, तब से हर तरफ सिर्फ शाहरुख ही शाहरुख हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। खासतौर से इस फिल्म में उनका बाल्ड लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख का हर लुक लोगों को पसंद आया है। अब उनकी आने वाली फिल्म डंकी पर भी नया अपडेट आया है। हाल ही में तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनिथिंग सेशन चलाया और इस दौरान डंकी पर भी खुलकर बात की है। 

आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने तापसी पन्नू से शाहरुख खान स्टारर डंकी के बारे में पूछा। इस पर जवाब देते हुए, उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें कहा गया, ‘मुझे सिर्फ इतना पता है कि मुझे कुछ दिनों के लिए शूटिंग करनी है और अधिक जानकारी के लिए मुझे लगता है कि आपको फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से पूछना चाहिए। मुझे लगता है कि केवल वह ही जानते हैं कि वास्तव में क्या हो रहा है। और पहला लुक कब आएगा और कुछ भी। मैं बस वहां जाकर शूटिंग करना चाहती हूं और वापस आना चाहती हूं और मुझे खुशी है कि मैं उस फिल्म का हिस्सा हूं।’

इस दौरान एक फैन ने तापसी से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया है। फैन ने पूछा, आप शादी कब करोगी? इसका तापसी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई हूं, इसलिए जल्दी तो नहीं है। इसके बाद तापसी हंसने लगती हैं। इसके बाद उनसे एक फैन ने पूछा कि आपने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया था, इसपर उन्होंने कहा, विम्बल्डन

वहीं इस वक्त तापसी सोशल मीडिया से दूर नजर आ रही हैं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। अभिनेत्री ने कहा, जब मैं सोशल मीडिया पर आई थी तो सोचा था कि फैंस से एक पॉजिटिव वे में बातचीत होगी, लेकिन यहां नेगेटिविटी फैलती गई। हर कोई एक मौका खोज रहा था कि कब किसको गाली दें, कोई समस्या खोजें, इसलिए मैं इसे एंजॉय नहीं कर रही थी। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो डंकी के अलावा तापसी जल्द ही विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई करेंगे। बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हसीन दिलरुबा का जुलाई 2021 को  प्रीमियर हुआ था।